चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, डेविड मिलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड; वीरेंद्र सहवाग को लगा झटका 

डेविड मिलर और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit: Getty Images)
डेविड मिलर और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit: Getty Images)

5 batters fastest hundred Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार बल्लेबाजों की खूब मौज हो रही है, क्योंकि पाकिस्तानी पिचों पर जमकर रन बन रहे हैं। दुबई में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि यहां की पिचें थोड़ा स्लो है लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। इसी वजह से टूर्नामेंट में बल्लेबाजों द्वारा कई जबरदस्त पारियां देखने को मिली है। ऐसी ही एक पारी दूसरे सेमीफाइनल में डेविड मिलर के बल्ले से आई, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली। मिलर ने धमाकेदार सैकड़ा जड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया। उनकी पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को जीत नसीब नहीं हुई।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया।

5. तिलकरत्ने दिलशान (87 गेंद) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2009

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में ग्रुप बी का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 55 रनों से हराया था, जिसमें तिलकरत्ने दिलशान की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा था। दिलशान ने 16 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 87 गेंदों में शतक पूरा किया था।

4. शिखर धवन (80 गेंद) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013

India v South Africa: Group B - ICC Champions Trophy - Source: Getty
India v South Africa: Group B - ICC Champions Trophy - Source: Getty

साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने अपने नाम किया था और इसमें शिखर धवन की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली थी और उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों में शतक जड़ दिया था। धवन ने 94 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी।

Ad

3. जोश इंग्लिस (77 गेंद) बनाम इंग्लैंड, 2025

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों में 120 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में वीरेंद्र सहवाग के सबसे तेज शतक की बराबरी की थी। इंग्लिस की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 352 का टारगेट 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

2. वीरेंद्र सहवाग (77 गेंद) बनाम इंग्लैंड, 2002

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड 20 साल से ज्यादा समय तक कायम रहा लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सहवाग ने 2002 के संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ 104 गेंदों में 126 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और इस दौरान सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

1. डेविड मिलर (67 गेंद) बनाम न्यूजीलैंड, 2025

लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन से हार झेलनी पड़ी लेकिन डेविड मिलर ने सभी का दिल जीत लिया। मिलर ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 67 गेंदों में चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications