ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास, हासिल किया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य; PBKS के बल्लेबाज ने मचाई तबाही

Neeraj
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Australia chased highest total of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रनों का स्कोर बनाया था जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, आस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 15 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। जोश इंग्लिश ने 86 गेंदों में नाबाद 120 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को ये जीत दिलाई है।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भी अपनी मजबूत बल्लेबाजी का जमकर प्रदर्शन किया था और स्कोरबोर्ड पर 351 रन लटका दिए थे। ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने 143 गेंदों में 165 रनों की पारी खेली थी जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। जो रूट ने भी 68 रनों का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशिस ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया ने जब लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो केवल 27 के स्कोर पर ही उन्होंने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है।

हालांकि, मैथ्यू शॉर्ट और मार्नश लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा। लाबुशेन 47 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने 63 रनों की पारी खेली। 136 के स्कोर पर जब शॉर्ट आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट गंवाया तो एक बार फिर इंग्लैंड की वापसी होती हुई दिखाई दी। यहीं से मैच ने एक ऐसा मोड़ लिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए 146 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। केरी ने 69 रन बनाए। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद पर नाबाद 32 रनों की पारी खेल दी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications