गुजरात टाइटंस का दिग्गज जल्द बनने वाला है पिता; जानें लव स्टोरी के दिलचस्प किस्से 

डेविड मिलर
डेविड मिलर और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/davidmillersa12,)

David Miller set to become father: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले डेविड मिलर सुर्खियोंं में हैं। उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। डेविड मिलर शादी के छह महीने बाद ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की, जिसे जानकार दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस खुश हो गए हैं। फिलहाल डेविड मिलर अपनी इस नई खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

डेविड मिलर ने पिता बनने की खुशखबरी की शेयर

डेविड मिलर ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा कि ये हमारे जीवन की सबसे अविश्वसनीय खबर है। इस बात की घोषणा करते हुए बहुत खुशी और रोमांच हो रहा है। मैं अपने जीवन के प्यार के साथ इस पल को साझा करने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं! बेब तुम अब तक की सबसे अच्छी मां बनने जा रही हो! अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं पिता बनने वाला हूं। मिलर की पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस भी बधाईयां देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। साथी क्रिकेट खिलाड़ियों और मिलर की आईपीएल टीम के सदस्यों ने इस जोड़े के लिए अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी जाहिर की।

कुछ ही महीने पहले डेविड मिलर और कैमिला हैरिस की हुई थी शादी

डेविड मिलर की पत्नी का नाम कैमिला हैरिस है। मिलर ने 2024 आईपीएल से पहले शादी की थी। इन दोनों की शादी को अभी मात्र 6 महीने ही हुए हैं। इसी बीच इस कपल ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है। मिलर की पत्नी कैमिला काफी खूबसूरत हैं। वह अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। कैमिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now