David Warner and Ishant Sharma Injury Update : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भले ही 10 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की लेकिन टीम के लिए उतनी अच्छी खबर नहीं आ रही है। टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा इंजरी की वजह से एक और हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। इसका खुलासा दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण आमरे ने किया। उन्होंने बताया कि अभी इन दोनों खिलाड़ियों को फिट होने में कम से कम एक हफ्ता और लगेगा।
डेविड वॉर्नर की अगर बात करें तो 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्हें चोट लगी थी। उसके बाद वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगला मैच नहीं खेले थे लेकिन 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उस मैच में वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद से वो दो और मुकाबलों से बाहर रह चुके हैं। वहीं इशांत शर्मा भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं।
डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा के फिटनेस को लेकर अपडेट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद प्रवीण आमरे ने डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा के फिटनेस को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा दोनों को फिट होने के लिए एक और हफ्ते का वक्त लगेगा। इशांत शर्मा को पीठ में चोट लगी है और डेविड वॉर्नर हाथ में चोटिल हैं। एमआरआई कराने पर पता चला कि वॉर्नर को दो से तीन हफ्ते के रेस्ट की जरुरत है। मुझे लगता है कि जब हम दिल्ली में अपना अगला मैच खेलेंगे, तब तक ये खिलाड़ी फिट हो जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में खेलेगी।
आपको बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 27 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम तिलक वर्मा के 32 गेंद पर 63 रनों के बावजूद 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी।