ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे से भी रिटायरमेंट ले रहे हैं। वॉर्नर के मुताबिक भारत में वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना उनके लिए काफी बड़ी उपलब्धि रही और उस दौरान ही उन्होंने संन्यास का मन बना लिया था।
डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा बोल दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा झटका लगा है।
वर्ल्ड कप के दौरान ही बना लिया था संन्यास का मन - डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने वनडे से भले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई है। वो तब वनडे में वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा,
मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के दौरान ही मैंने ये चीज कही थी। भारत में वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना मेरे लिए काफी बड़ी उपलब्धि थी। इसलिए मैंने आज फैसला किया कि मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लूंगा। इससे मुझे दुनिया की कुछ और टी20 लीग्स में खेलने का मौका मिलेगा और हमारी वनडे टीम को भी अब मुझसे आगे बढ़ना होगा। मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन होने वाला है। अगर मैं इन दो सालों के दौरान अच्छा खेलता रहा तो और टीम को जरूरत पड़ी तो फिर मैं चयन के लिए उपलब्ध रहुंगा। मुझे वनडे से संन्यास का फैसला लेने में कोई भी झिझक नहीं हुई। भारत में जिस स्थिति से निकलकर हमने वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था, वो काफी शानदार था।