David Warner Injured Big-Bash League 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 लीग बिग-बैश लीग के इस सीजन का रोमांच पूरे शबाब पर है। इस लोकप्रिय टी20 लीग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। जहां वो कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बिग-बैश लीग में शुक्रवार को डेविड वॉर्नर के साथ एक घटना हो गई और इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों की खूब धुलाई की।
बिग-बैश लीग 2024-25 में शुक्रवार को होबार्ट में सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सिडनी थंडर की टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ एक खतरनाक घटना हो गई। जहां पहले तो उनका बल्ला टूटा, फिर सिर पर बल्ले से चोट लगी। लेकिन इसके बाद वॉर्नर के बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली और जबरदस्त पारी खेलते हुए 88 रन बना डाले।
डेविड वॉर्नर का बल्ला टूटा और लगी सिर पर चोट
जी हां... शुक्रवार को बिग-बैश लीग के इस मैच में जबरदस्त नजारा देखने को मिला। जहां सिडनी थंडर पहले बल्लेबाजी कर रही थी और डेविड वॉर्नर उनकी तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान वॉर्नर के लिए एक गेंद बल्ला तोड़ने वाली साबित हुई। जहां एक गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे। तभी गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद अचानक ही हैंडिल टूट गया और बल्ला सीधे उनके शॉट फ्लो के साथ सिर के पीछे हेलमेट के नीचे वाला भाग पर जा लगा।
बल्ला टूटने के बाद वॉर्नर ने खेली 88 रन की पारी
इसके बाद अचानक लगी चोट पर एक बार तो वॉर्नर भी चौंक गए। लेकिन भाग्यशाली रहे कि ये चोट गहरी नहीं थी। इसके बाद नए बल्ले से वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। एक तरफ सिडनी थंडर के बल्लेबाज आउट होते रहे, लेकिन दूसरे छोर से वॉर्नर ने लगातार रन बनाए और उन्होंने 66 गेंद में 7 चौकों की मदद से 88 रन की पारी खेला। इस कंगारू दिग्गज को होबार्ट का कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका और वो नाबाद पवेलियन लौटे। वॉर्नर की इस पारी के दम पर सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। लेकिन वॉर्नर की ये पारी काम नहीं आ सकी और होबार्ट हेरिकेंस ने टिम डेविड के तूफानी 38 गेंद में 68 रन की पारी की मदद से 16.5 ओवर में इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर ही हासिल करते हुए जीत हासिल की।