David Warner Captaincy ban lifted: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे डेविड वॉर्नर के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है। इस कंगारू क्रिकेटर पर साल 2018 से कप्तानी पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था। जिसे करीब 6 साल बात हटा दिया है।
डेविड वॉर्नर पर लाइफटाइम कप्तानी का बैन हटने के साथ ही वो अब बिग-बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए कप्तानी करने के योग्य बन चुके हैं। इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने इस महीने की शुरुआत में 3 सदस्यीय स्वतंत्र पैनल के सामने अपना ये मामला पेश किया था। इन पैनल ने पाया कि वॉर्नर अपने बैन को तुरंत हटाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा किया है।
3 सदस्यीय पैनल ने वॉर्नर पर सुनाया अपना फैसला
डेविड वॉर्नर के इस मामले को देख रहे पैनल की तरफ से कहा गया कि, "उनके जवाबों के सम्मानजनकता झलक रही है और पश्चाताप से भरे नजर आ रहे हैं। जिसके बाद पैनल ने सर्वसम्मति से ये हल निकाला है कि वो अपने आचरण को जिम्मेदारी से संभालने और अपने बयान को ईमानदारी से पेश कर रहे हैं। जिसमें पश्चाताप दिख रहा है।'
लाइफ टाइम बैन लगाए जाने के बाद से मिस्टर वॉर्नर का व्यवहार बहुत अच्छा रहा है। जिससे लगता है कि उन्होंने काफी बदलाव किया है। इसका एक उदाहरण यह है कि अब वह अपोजिशन टीम पर स्लेजिंग या उन्हें उकसाने की कोशिश नहीं करते हैं।
आजीवन कप्तानी प्रतिबंध से मुक्त होने के बाद अब ये पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग-बैश लीग 2024-25 के लिए सिडनी थंडर्स की तरफ से कप्तानी कर सकते हैं। अब ये देखना होगा कि उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जाती है या नहीं।
आपको बता दें कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। जहां केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कwमरन बेनक्रॉफ्ट ने बॉल टेंपरिंग कांड को अंजाम दिया था। जिसमें बाद में पता चला कि ये प्लान उपकप्तान डेविड वॉर्नर के द्वारा बनाया गया है। ऐसे में वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2 साल का बैन लगाने के साथ ही कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।