David Warner Hints Comeback From Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी एक महीने का वक्त बचा है। हालांकि अभी से इस सीरीज को लेकर माहौल बना हुआ है और काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है। डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं और अगर चयनकर्ताओं की तरफ से फोन आया तो तुरंत वो इसके लिए तैयार हो जाएंगे।
डेविड वॉर्नर ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने इस साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। डेविड वॉर्नर टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वो केवल दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में ही खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि अब डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर से टेस्ट मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।
मैं टीम में दोबारा वापसी करने के लिए तैयार हूं - डेविड वॉर्नर
कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,
मैं चयनकर्ताओं का फोन उठाने के लिए हमेशा तैयार हूं। मैं काफी ज्यादा इसको लेकर सीरियस हूं। फरवरी में मेरे आखिरी टेस्ट मैच से लेकर अभी तक खिलाड़ियों ने सिर्फ एक और टेस्ट मैच खेला है तो मेरी भी तैयारी लगभग वैसी ही है। अगर उनको इस सीरीज के लिए मेरी जरूरत है तो मुझे शेफील्ड शील्ड में खेलने पर काफी खुशी होगी। मैंने सही कारणों की वजह से संन्यास लिया था। हालांकि अगर वो मुझे दोबारा टीम में चाहते हैं तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस सीरीज के काफी ज्यादा मायने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।