डेविड वॉर्नर इस अहम फॉर्मेट से लेंगे संन्यास, बड़ा बयान आया सामने

Australia v Sri Lanka - ICC Men
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगले एक साल में वो टेस्ट रिटायरमेंट का प्लान बना रहे हैं। वहीं उन्होंने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में खेलने की बात कही है।

अगले साल भारत में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके बाद 2024 में यूएसए और कैरेबियन में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। डेविड वॉर्नर ने इन दोनों ही टूर्नामेंट्स में खेलने की इच्छा जाहिर की है और कहा है कि वो टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को 2023 में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना है और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलनी है।

टेस्ट क्रिकेट में ये मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं - डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने एक पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के संकेत दिए। Triple M's Deadset Legends पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

टेस्ट क्रिकेट शायद पहला फॉर्मेट होगा जिसे मैं अलविदा कहूंगा। शायद टेस्ट क्रिकेट में ये मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं। हालांकि सफेद गेंद की क्रिकेट मुझे काफी पसंद है। टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप मेरे प्लान में है। टी20 क्रिकेट मुझे काफी पसंद है और 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहूंगा।

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद खराब दौर आया था। उस मैच में बॉल टैम्परिंग के लिए उनको दोषी माना गया था और कप्तानी से बैन कर दिया गया था। उस समय वह उप कप्तान थे और स्टीव स्मिथ कप्तान थे लेकिन वॉर्नर की भूमिका उस घटना में अहम थी और इसी वजह से उनके ऊपर बैन लगा था। वॉर्नर पर कप्तानी का बैन अभी भी बरकरार है।

Quick Links