वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में जिस तरह से अभी तक अंपायरिंग हुई है, उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। डेविड वॉर्नर ने अंपायरों को जमकर लताड़ लगाई है और इसके साथ ही एक अनोखी मांग भी कर डाली है। वॉर्नर के मुताबिक जिस तरह से बल्लेबाजों के आंकड़े स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं, उसी तरह से अंपायर्स के भी आंकड़े दिखाए जाने चाहिए।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट करार दिया गया था तो उस पर काफी विवाद हुआ था। कई सारे लोगों का ये मानना था कि ये दोनों ही खिलाड़ी आउट नहीं थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर को पगबाधा आउट दे दिया गया। उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन अंपायर कॉल हो गया और वॉर्नर को पवेलियन वापस जाना पड़ा।
अंपायर्स के आंकड़े लोगों को दिखाने चाहिए - डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने इस खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक उन्होंने कहा,
जैसे ही बल्लेबाज क्रीज पर आता है, उसके आंकड़े बोर्ड पर दिखाए जाते हैं। ऐसे में जब अंपायर का ऐलान हो तब उनके भी आंकड़े दिखाई देने चाहिए। एनआरएल में ऐसा होता है। मुझे लगता है कि एनएफएल ऐसा करता है। दर्शकों के लिए भी ये काफी अच्छी चीज होती है। आपको पता होना चाहिए कि पैड पर हिट होने पर कौन सा अंपायर 50-50 डिसीजन देने वाला है। एक खिलाड़ी के तौर पर कई बार मुझे लगता है कि अंपायर्स की जवाबदेही होनी चाहिए। अगर कोई फैसला गलत हो गया है तो फिर उसे स्वीकार कीजिए और माफी मांग लीजिए। खिलाड़ी आपका सिर नहीं काटने वाले हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं।