CWC 2023: 'सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग लीजेंड्स हैं', डेविड वॉर्नर ने वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड बराबर करने के बाद दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के क्‍लब में शामिल होकर बेहद खुश हैं डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार को नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 24वें मैच में शतक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वॉर्नर ने वर्ल्‍ड कप में छठा शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कीर्तिमान की बराबरी की, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पीछे छोड़ा।

वॉर्नर ने इस बात पर भी ध्‍यान दिलाया कि वर्ल्‍ड कप जैसे वैश्विक टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के क्‍या मायने हैं, जो कि चार साल में एक बार आता है। बता दें कि वॉर्नर ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप में अपना लगातार दूसरा शतक जमाया। इससे पहले उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ 163 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मेरे लिए मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना सबकुछ है। हम उन वर्ल्‍ड कप के लिए जीते हैं, जो प्रत्‍येक चार साल में होता है। हम असल में इस मंच पर चमकना चाहते हैं। मैंने द्विपक्षीय सीरीज में जो किया, उसे यहां दोहराने का प्रयास करता हूं।'

वॉर्नर ने इस बात पर खुशी जताई कि वो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़‍ियों की श्रेणी में जगह पा सके। वॉर्नर ने कहा कि वो इन्‍हीं खिलाड़‍ियों को देखकर बड़े हुए हैं और इनसे प्रेरणा ली है। वॉर्नर ने कहा, 'उसी श्रेणी और क्‍लास में शामिल होना विशेष बात है। हम इन्‍हें देखकर (सचिन और पोंटिंग) बड़े हुए हैं। वो खेल के लीजेंड्स हैं। मैं अभी वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं। शायद 20 या 30 साल बाद मैं बैठकर इसका आनंद उठाऊंगा।'

याद दिला दें कि डेविड वॉर्नर (104) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (106) के रिकॉर्ड शतकों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन के रिकॉर्ड अंतर से मात दी। यह ऑस्‍ट्रेलिया की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now