डेविड वॉर्नर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बाबर आजम की टीम को रोमांचक मुकाबले में मिली हार

Neeraj
डेविड वॉर्नर और खुशदिल शाह (photo credit- pslt20.com)
डेविड वॉर्नर और खुशदिल शाह (photo credit- pslt20.com)

Karachi Kings beat Peshawar Zalmi: कराची किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में पेशावर जल्मी को दो विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के कराची चरण का समापन जीत के साथ किया। नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कराची ने 148 रनों का लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह इस सीजन में उनकी तीसरी जीत रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए जल्मी ने 147 रन बनाए थे जिसमें बाबर आजम ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया था। इस जीत में खुशदिल शाह की ऑलराउंड परफॉर्मेंस और डेविड वॉर्नर की संयमित अर्धशतकीय पारी अहम रहीं।

Ad

कप्तान वॉर्नर ने 47 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 60 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे किए। वॉर्नर 17वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करके ही वापस लौटे। कराची की शुरुआत खराब रही जब टिम साइफर्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जेम्स विंस और साद बेग भी जल्दी पवेलियन लौट गए। मोहम्मद इरफान खान 11वें ओवर में रन आउट हुए जब स्कोर 68 रन था। ये कराची के लिए चौथा झटका था।

Ad

वॉर्नर ने फिर पारी को संभाला और अर्धशतक लगाया। 119 के स्कोर पर वॉर्नर के आउट होने के बाद कराची पर दबाव बढ़ा, लेकिन खुशदिल शाह ने मोर्चा संभाला और 17 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे। आखिरी ओवर में कराची को नौ रन की जरूरत थी, और हुसैन तलत की गेंदों पर दो चौकों की मदद से कराची ने जीत दर्ज की। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जल्मी ने 20 ओवर में 147/8 रन बनाए। कप्तान बाबर ने 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से 46 रन बनाए। सैम अयूब और टॉम कोहलर-कैडमोर जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई।

खुशदिल ने तीन ओवर में केवल 20 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटका दिए तो वहीं मोहम्मद अब्बास अफरीदी ने चार ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। आखिरी में अल्ज़ारी जोसेफ ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications