Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders: ILT20 2025 का 29वां मैच दुबई में दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 26 रनों से जीत दर्ज की, साथ ही नाइट राइडर्स की टीम को एलिमिनेट करते हुए प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया। मैच में पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 217/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 191/5 का ही स्कोर बना पाई। डीसी के ओपनर डेविड वॉर्नर को जबरदस्त नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डेविड वॉर्नर की पारी की बदौलत दुबई कैपिटल्स ने बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत मिली। शाई होप के साथ मिलकर डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। होप ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए गुलबदीन नैब ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और 25 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 47 रन जड़ दिए। रोवमैन पॉवेल के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया, वहीं दासुन शनाका ने 12 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। वॉर्नर शतक नहीं पूरा कर पाए और 57 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
आखिरी के ओवरों में लक्ष्य से चूक गई KKR की फ्रेंचाइजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स को भी अच्छी शुरुआत मिली। काइल मेयर्स और एंड्रीयस गौस की ओपनिंग जोड़ी ने 96 रनों की साझेदारी की। मेयर्स के बल्ले से 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए। जो क्लार्क ने 22 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। गौस ने 47 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 78 रन बनाए। हालांकि, उनके आउट होते ही मामला खराब हो गया और आखिरी के ओवरों में जेसन होल्डर 9 गेंदों में नाबाद 16 और कप्तान सुनील नरेन 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। दुबई कैपिटल्स की तरफ से दुश्मंथा चमीरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।