IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, डेविड वॉर्नर बड़ी वजह से दूसरे टेस्ट के बीच में ही हुए बाहर

India v Australia - 2nd Test: Day 1
India v Australia - 2nd Test: Day 1

भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) में अब ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) हिस्सा नहीं लेंगे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के सिर पर पहले दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी। हालाँकि, वह उस समय मैदान से बाहर नहीं गए लेकिन अब उनके बाहर होने की खबर आई है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को शामिल किया गया है, जो पहला टेस्ट खेले थे लेकिन इस मैच की प्लेइंग XI में जगह बनाने से चूक गए थे।

वॉर्नर को 10वें ओवर के अंत में मोहम्मद सिराज ने हेलमेट पर गेंद मारी थी, इससे पहले उन्हें कोहनी में चोट भी लगी थी। उन्होंने सिराज की बाउंसर पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे और गेंद हेलमेट की ग्रिल और बाएं जबड़े में लगी क्योंकि उन्होंने अपना सिर लेग साइड की तरफ कर लिया था। वॉर्नर ने कोहनी में लगी चोट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर और फिजियो से ट्रीटमेंट लिया, लेकिन हेलमेट में चोट लगने के बाद उनका कनकशन टेस्ट नहीं हुआ और न ही उन्होंने अपना हेलमेट बदला। वॉर्नर ने 10वें ओवर की समाप्ति पर अपने ग्लव्स बदले और टीम के डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए बाहर आए लेकिन डॉक्टर वार्नर या हेलमेट की बारीकी से जांच किए बिना डगआउट पर वापस चले गए।

उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 15 रन बनाकर 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए। भारत की पारी के दौरान वह फील्डिंग के लिए भी नहीं आये थे। बाद में वह कनकशन टेस्ट में असफल रहे और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा,

वॉर्नर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिशानिर्देशों के अनुसार इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले खेल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

पहले दिन के खेल के बाद, उस्मान ख्वाजा ने भी कहा था कि उनके बल्लेबाजी पार्टनर डेविड वॉर्नर 100 प्रतिशत महसूस नहीं कर रहे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications