इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत के फैंस की नजरें अगले महीनें से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीनें भारत के दौरे पर आ रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय फैंस भी काफी उत्साहित हैं। हालाँकि, टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू सीजन के बाद उन्होंने बताया कि वह थकान महसूस कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने खुद स्वीकार किया है कि वो इस समय पूरी तरह से थकावट महसूस कर रहे हैं, और सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के होने वाले पुरस्कार समारोह को स्किप कर सकते हैं। वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के बाद, बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए नजर आये थे, जहाँ शुक्रवार को उनकी टीम सिडनी थंडर एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर बाहर हो गई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कार समारोह में शामिल होना दिख रहा है मुश्किल
डेविड वॉर्नर ने अपने व्यस्त समर को लेकर बात करते हुए रिपोर्टर्स से कहा,
यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं काफी थक गया हूं।
बीबीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार समारोह के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के भारत रवाना होने से पहले एक सप्ताह का आराम दिया गया है। मार्कस स्टोइनिस और क्रिस लिन, जो वर्तमान में आईएलटी 20 लीग में अपना काम कर रहे हैं, पहले से ही अवार्ड सेरेमनी में भाग नहीं ले रहे हैं। वहीं, जब वॉर्नर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा,
कुछ खिलाड़ी हैं जो यूएई लीग में खेल रहे हैं और पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। मेरे दृष्टिकोण से, घर पर एक और रात बिताना अच्छा होता। लेकिन यह वही है जो यह है।