ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश था लेकिन जब उनका बल्ला बोला तो ऐसा बोला कि रिकॉर्ड्स की झड़ी ही लग गई। डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया और एक के बाद एक कई कीर्तिमान बना दिए।
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। डेविड वॉर्नर का ये 100वां टेस्ट मुकाबला है और उन्होंने दोहरा शतक लगाकर इसे काफी यादगार बना दिया। इस मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर के फॉर्म पर काफी सवाल उठाए जाने लगे थे और उनके संन्यास तक की भी बातें होने लगी थीं। हालांकि वॉर्नर ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया।
डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी
डेविड वॉर्नर ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए और दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक लगाया और ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक के मामले में वो अब पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सुनील गावस्कर, एलिस्टेयर कुक, मैथ्यू हेडन और ग्रीम स्मिथ हैं। इसके अलावा ये वॉर्नर का ओवरऑल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 45वां शतक है और वर्तमान में खेल रहे प्लेयर्स में ये सेकेंड बेस्ट है। रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जो 72 शतक लगा चुके हैं।
डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने। इससे पहले ये कारनामा पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया था। ओवरऑल वो ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने। इसके अलावा वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन भी पूरे हुए। वहीं अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में वो शामिल हुए। कह सकते हैं कि वॉर्नर ने एक ही शतक से कई सारे रिकॉर्ड बना दिए।