पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर के लिए पाकिस्तान का दौरा आसान नहीं होगा और उन्हें रन बनाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है। यहां पर टीम को टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है। डेविड वॉर्नर भी पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गए हैं और वो इसे यादगार जरूर बनाना चाहेंगे। वो चाहेंगे कि टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाएं।
नई गेंद के सामने डेविड वॉर्नर को दिक्कतें आएंगी - सलमान बट्ट
हालांकि सलमान बट्ट का मानना है कि वॉर्नर को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाज वॉर्नर को कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
बट्ट ने कहा, "टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर के लिए आसान नहीं होगा। नई गेंद के खिलाफ उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाज हैं। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में इसलिए बच जाते हैं क्योंकि गेंद ज्यादा सीम नहीं होती है। पाकिस्तान में गेंद पहले सेशन में ही मूव करने लगती है। इसलिए डेविड वॉर्नर को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि उनके पास अनुभव बहुत है और आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं। भारत में वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो देखते हैं कि पाकिस्तान में वो क्या करते हैं।"
वहीं ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि डेविड वॉर्नर पाकिस्तान टूर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनके मुताबिक वॉर्नर टीम का एक अहम हिस्सा हैं और वो इस सीरीज में काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।