ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) वतर्मान समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। डेविड वॉर्नर (David Warner) इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा हैं। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी वॉर्नर प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। इस बीच एडिलेड में वॉर्नर को आईपीएल के अपनी पहले वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथी खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) से मिलने का मौका मिला जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर राशिद दुनियाभर की लीगों में खेलते हैं। हाल में वो अबुधाबी टी10 लीग का हिस्सा थे जिसमें ये अफगानी खिलाड़ी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम की ओर से खेला था। टूर्नामेंट में उनकी टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन फाइनल में टीम को डेक्कन ग्लैडिएटर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। राशिद अब बिग बैश लीग 2022 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में आये हुए हैं। वहीं वॉर्नर इस मेगा इवेंट में सिडनी थंडर टीम की ओर से खेलेंगे। इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 13 दिसंबर से होनी है। एडिलेड में वॉर्नर ने राशिद से मुलाकात की और एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
क्या मैं एक सेल्फी ले सकता हूँ राशिद खान प्लीज, आपको देखकर बहुत अच्छा लगा भाई।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शांत रहा है वॉर्नर का बल्ला
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर के बल्ले से अभी तक ज्यादा रन नहीं निकले हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 53 रन बनाये थे। जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ 21 रनों का योगदान दे पाया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वॉर्नर जरूर इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।