ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने कहा है कि वॉर्नर जिस तरह के खराब फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका टेस्ट करियर जल्द ही खत्म होने वाला है।
डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा। वो पहली पारी में सिर्फ एक रन बना पाए और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी वो पहली पारी में 15 रन ही बना पाए और दूसरी पारी में चोट की वजह से नहीं खेले। इसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं।
डेविड वॉर्नर को टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है - रमीज राजा
रमीज राजा के मुताबिक डेविड वॉर्नर को फिट करने के लिए आप नए प्लेयर्स को रोककर नहीं रख सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
डेविड वॉर्नर की बैटिंग 50-50 रही है और उन्हें जल्द ही टेस्ट मैचों से हटाया जा सकता है। एक बड़े शतक के बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया में भी फेल रहे थे। आप नए बल्लेबाजों को नहीं रोक सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी डेविड वॉर्नर को टीम से ड्रॉप करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मैं डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करके मैट रेनशॉ से ओपन कराउंगा और ट्रैविस हेड को मिडिल ऑर्डर में जगह दूंगा। वॉर्नर का फॉर्म भी उपमहाद्वीप में अच्छा नहीं रहा है तो फिर उन्हें क्यों नहीं ड्रॉप किया जाता है।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर इंजरी का शिकार हो गए हैं और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो टेस्ट मुकाबले हार चुकी है।