ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए टेस्ट फॉर्मेट बल्ले के साथ कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से उनके भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि अब शायद उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में मौका न मिले। हालाँकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की राय अलग है। उनके मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए वॉर्नर की वापसी हो सकती है और उस मुकाबले में प्रदर्शन के आधार पर उनके भविष्य को लेकर फैसला किया जायेगा। पोंटिंग ने माना कि वॉर्नर के लिए संन्यास का सर्वश्रेष्ठ समय उनका 100वां टेस्ट मुकाबला था, जो पिछले साल के आखिरी में खेला गया था और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा था।
डेविड वॉर्नर को भारत दौरे पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली थी। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उन्हें मौका मिला था लेकिन तीन पारियों में उनके बल्ले से 26 रन आये। इस दौरान दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। बाद में, वह टेस्ट सीरीज के अंतिम दोनों मुकाबलों से भी बाहर हो गए। बाएं हाथ के ओपनर ने अपने पिछले 14 टेस्ट मुकाबलों में 26.39 की औसत से 607 रन बनाये हैं जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है। इसके अलावा उनके बल्ले से सिर्फ दो ही अर्धशतक आये हैं।
आईसीसी रिव्यु पर पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर को लेकर कहा,
मुझे लगता है कि वे निश्चित रूप से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच में खिलाना चाहेंगे। उन्हें एशेज (इंग्लैंड में) से पहले कुछ बड़े फैसले करने हैं। कुछ चयन सम्बन्धी मुद्दे जिनके साथ वे भारत आये थे। जब वे ब्रिटेन पहुंचेंगे तो उनके पास शायद सोचने के लिए समान चीजें होंगी क्योंकि ब्रिटेन में डेविड का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है जितना कि दुनिया भर के कुछ अन्य स्थानों पर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह डेविड वॉर्नर का अंत है, मुझे लगता है कि वे उन्हें उस एक मैच के लिए वापस लाएंगे। अगर वह वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे लगता है कि वह संभवत: एशेज की शुरुआत करेंगे।
डेविड वॉर्नर के लिए मेलबर्न टेस्ट था संन्यास का सर्वश्रेष्ठ मौका - रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा कि वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सबसे अच्छा मौका गंवा दिया। पोंटिंग ने कहा कि वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच के तुरंत बाद संन्यास ले सकते थे, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने कहा,
उन्होंने मेलबर्न में अपना 100वां टेस्ट खेला था और निश्चित तौर पर पहली पारी में 200 रन बनाए थे। और अपने घरेलू दर्शकों के सामने झुकना स्पष्ट रूप से वह तरीका है जिससे हर खिलाड़ी अपना करियर खत्म करना चाहेगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल, लंदन में 7 से 11 जून के बीच खेला जायेगा। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर पर भरोसा दिखाती है या फिर कड़ा फैसला लेने का साहस करेगी।