IPL 2025 David Warner: आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक डेविड वॉर्नर इस बार किस टीम की तरफ से खेलेंगे ये बड़ा सवाल बना हुआ है। पिछले कई सीजन से वैसे तो वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आ रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 वॉर्नर के लिए कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर को रिलीज कर सकती है।
हालांकि इसको लेकर अभी तक फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच अब डेविड वॉर्नर की उनकी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में वापसी की अटकलें भी तेज हो गई है, खुद वॉर्नर ने इसकी तरफ इशारा किया है।
वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की आई याद
वैसे तो डेविड वॉर्नर अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, लेकिन अब उनको हैदराबाद की याद आने लगी है। वॉर्नर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैदराबाद स्थित चारमीनार की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि अपनी पसंदीदा जगह को मिस कर रहा हूं..।
हैदराबाद को बनाया था चैंपियन
डेविड वॉर्नर ने साल 2014 से लेकर 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेला था। इसके अलावा वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का खिताब भी दिलाया था। साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। अपने आईपीएल करियर में वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए 95 मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए डेविड के बल्ले से 4014 रन निकले थे। जिसमें 40 अर्धशतक भी शामिल थे।
आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को खरीदा था। अब वॉर्नर दिल्ली के लिए खेलते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी वॉर्नर की पुरानी टीम है।
वॉर्नर ने अपना आईपीएल डेब्यू भी दिल्ली के लिए ही किया था। साल 2009 से 2013 तक वॉर्नर दिल्ली के लिए खेले थे। आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने अभी तक कुल 184 मैच खेले हैं। जिसमें वॉर्नर ने 6565 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक भी लगाए हैं।