ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। डेविड वॉर्नर ने टी20 लीग्स में खेलने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब उन्हें दुबई कैपिटल्स की कप्तानी भी सौंप दी गई है। वॉर्नर इस टूर्नामेंट में दिग्गजों से सजी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे।
डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने मार्की प्लेयर के तौर पर दुबई कैपिटल्स टीम को ज्वॉइन किया है। डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का भी हिस्सा हैं। दुबई कैपिटल्स भी उसी फ्रेंचाइजी की एक टीम है और वॉर्नर दोनों ही टीमों की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी इस सीजन ऋषभ पंत कर सकते हैं।
दुबई कैपिटल्स की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं
दुबई कैपिटल्स टीम की अगर बात करें तो इसमें रोवमैन पॉवेल, जो रूट, सैम बिलिंग्स और सदीरा समरविक्रमा जैसे खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाएं। वॉर्नर के पास कप्तानी काफी अनुभव है। आईपीएल में वो कई साल तक कप्तानी कर चुके हैं। वॉर्नर ने विदेशी लीग्स में खेलने के लिए वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है और इसी वजह से उन्हें शायद टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि वो पूरे सीजन के दौरान खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरु होगा। लीग के दूसरे सीजन में भी 34 मैच ही खेले जायेंगे जो क्रमशः अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे। लीग का फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट के 34 मैचों में से सबसे ज्यादा 15 मैच दुबई में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है। हर एक टीम को पांच घरेलू और पांच घर के बाहर मैच खेलने हैं।