उसे लगता है कि हर एक गेंद पर वो चौका-छक्का लगा सकते हैं...डेविड वॉर्नर ने युवा खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's ODI Series: Game 3

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को लेकर दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जेक फ्रेजर मैक्गर्क को अपने ऊपर इतना विश्वास है कि उन्हें लगता है कि वो हर एक गेंद पर चौका या छक्का लगा सकते हैं। वॉर्नर के मुताबिक फ्रेजर को पूरी तरह से पता है कि उन्हें क्या करना है और इस तरह के खिलाड़ी टीम का हिस्सा होना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा दिखाते हुए 3-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। सीरीज के आखिरी मैच में महज 87 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की टीम की ओर से युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बल्ले से तूफान ला दिया। उन्होंने महज 18 गेंदों पर 41 रन जड़ दिए। इससे पहले बिग बैश लीग में भी फ्रेजर ने सिर्फ 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खीचा था।

फ्रेजर अगले 10 सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सकते हैं - डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर के मुताबिक फ्रेजर का भविष्य ऑस्ट्रेलियाई टीम में काफी अच्छा है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

जेक फ्रेजर मैक्गर्क को लगता है कि वो हर एक गेंद पर चौका-छक्का लगा सकते हैं। उनका माइंड बिल्कुल क्लियर है। वो स्पष्ट इरादों के साथ खेलते हैं और आपको टीम में इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है। उनका टीम में होना काफी शानदार है। अगर उन्हें ऊंचे लेवल पर वो एक्सपोजर मिलता है और वनडे टीम में खेलने का मौका दिया जाता है तो फिर अगले 10 सालों तक वो टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। अगर उन्होंने अपने आपको बैक किया तो फिर काफी लंबा सफर तय कर सकते हैं। उनके पास वो स्किल है कि वो सफल हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now