ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के हेड कोच एंड्रयु मैकडोनाल्ड ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डेविड वॉर्नर शायद तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे महानतम खिलाड़ी हैं। मैकडोनाल्ड के मुताबिक डेविड वॉर्नर के पास जिस तरह का टैलेंट है, उसे देखते हुए उन्हें रिप्लेस करना आसान नहीं होगा।
डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा और वो चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर शानदार तरीके से इस फॉर्मेट को अलविदा कहा जाए। जिस तरह की शुरुआत डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम को देते थे, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को उनकी कमी काफी खलेगी।
डेविड वॉर्नर को रिप्लेस करना काफी मुश्किल होगा - एंड्रयु मैकडोनाल्ड
cricket.com.au से बातचीत के दौरान एंड्रयु मैकडोनाल्ड ने कहा कि डेविड वॉर्नर की कमी टेस्ट टीम में काफी खलेगी। उन्होंने कहा,
इस वक्त वो शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट के सबसे महानतम खिलाड़ी हैं। वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं और उनकी कमी ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी खलने वाली है। मुझे पता है कि कई बार उनकी आलोचना भी हुई है लेकिन हमने आंतरिक तौर पर देखा है कि टीम में उनकी क्या अहमियत है। इसी वजह से हम लगातार टीम में उनका चयन करते थे। पहले टेस्ट मैच में अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने खुद को साबित भी किया था और टेस्ट क्रिकेट में उन्हें रिप्लेस करना काफी मुश्किल होगा।
आपको बता दें कि भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर, वीरेंदर सहवाग जितने ही खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि वीरेंदर सहवाग टेस्ट मैचों में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया करते थे लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर का नंबर आता है।