'Naatu Naatu' गाने को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिलने पर खुश हुए डेविड वॉर्नर, खास अंदाज में दी बधाई

राजामौली के गाने नाटू नाटू को अवार्ड मिलने पर वार्नर ने बधाई दी
राजामौली के गाने नाटू नाटू को अवार्ड मिलने पर वॉर्नर ने बधाई दी

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला है। गोल्डन ग्लोब अवार्ड काफी प्रतिष्ठित अवार्ड माना जाता है और एक भारतीय गाने को यह अवार्ड मिलने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी इस अवार्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वो भारतीय गानों और डायलाग पर भी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही कई भारतीय गानों पर डांस कर उन्होंने रील भी साझा की है। उनके पोस्ट देखकर पता चलता है कि वो भारतीय सिनेमा में काफी दिलचस्पी लेते हैं। 'नाटू नाटू' गाने को अवार्ड मिलने पर भी उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है।

वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर आरआरआर फिल्म के इस गाने के एक पोस्ट की है। इस पोस्टर को शेयर कर उन्होंने साथ में एक कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने इस अवार्ड के लिए बधाई दी है। वॉर्नर ने अपने पोस्ट में लिखा,

अवार्ड के लिए बधाई और शुभकामनाएं।

वॉर्नर के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन का कहना है कि डेविड को टॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना चाहिए और राजामौली के साथ फिल्म बनानी चाहिए। उन्हें विश्वास है कि वॉर्नर कमाल का काम करेंगे। वहीं एक और फैन ने कहा कि वो वॉर्नर का भारतीय फिल्मों के प्रति प्यार देखकर काफी खुश हैं और वो भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो वॉर्नर को एक्शन में देख सकें।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी में भारत का दौरा करने वाली है। इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment