सनराइजर्स हैदराबाद की टीम डेविड वॉर्नर की नाबाद 47 रन की पारी के बाद भी सुपर ओवर में केकेआर के खिलाफ पराजित हो गई। डेविड वॉर्नर ने ने अंतिम ओवर में पूरी कोशिश की लेकिन मैच बराबरी पर समाप्त हो गया और यह सुपर ओवर में चला गया। डेविड वॉर्नर ने इस हार को लेकर निराशा जताई है। डेविड वॉर्नर ने कहा कि पिछले तीन मैचों में करीब जाकर हम हार गए।
वॉर्नर ने कहा कि पिछले तीन मैचों में हम काफी करीब गए लेकिन उस लाइन को पार नहीं कर पाए। मैं निराश हूँ। इसके अलावा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि मैं अपने फैसले पर अडिग हूँ। दुबई से आने के बाद यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा दिख रहा था इसमें परिवर्तन भी नहीं हुआ। विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि बीच में यह थोड़ा धीमा हुआ लेकिन इसके लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए।
डेविड वॉर्नर ने की पूरी कोशिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ बल्लेबाज आउट हो गए लेकिन मध्यक्रम में आकर डेविड वॉर्नर ने धाकड़ बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर ने पहले धीमी गति से रन बनाते हुए स्कोर तक जाने का प्रयास किया और अंतिम दो ओवरों में तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने अंतिम ओवर में आंद्रे रसेल को 17 रन जड़े लेकिन यहाँ उन्हें एक रन की और जरूरत थी लेकिन ओवर पूरे होने पर मैच टाई हो गया जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम के दो बल्लेबाज 2 रन बनाकर आउट हो गए और केकेआर ने 3 रन बनाकर मैच जीत लिया।
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल की 135 पारियों में 5 हजार रन पूरे किये। वह सबसे तेज पांच हजार आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा आईपीएल में पांच हजार रन बनाने के मामले में वह पहले विदेशी बल्लेबाज भी बन गए।