ENG vs AUS - इंग्लैंड के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने को लेकर डेविड वॉर्नर ने दी प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 162 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक समय 35 गेंद पर सिर्फ 39 रन चाहिए थे और उनके सारे प्रमुख विकेट बचे हुए थे, इसके बावजूद कंगारू टीम ये मैच हार गई। डेविड वॉर्नर ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर ने कहा कि इस हार को लेकर हम कोई एक्सक्यूज नहींं दे सकते हैं। मेरे हिसाब से इंग्लैंड ने हमें पूरी तरह चित कर दिया। आखिर में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और हम लाइन को क्रॉस नहीं कर सके।

वॉर्नर ने कहा कि जब आप विकेट गंवाने लगते हैं तो फिर मोमेंटम हासिल करने कोशिश करने लगते हैं। मैं वहां पर रहकर मैच जिताना चाहता था लेकिन अगर आप अच्छी गेंद पर आउट होते हैं तो फिर उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता है। अगर रन और बॉल बराबर है तो फिर अच्छे शॉट्स खेलने से आप लक्ष्य के करीब जा सकते हैं। ये हमारे लिए काफी निराशाजनक है क्योंकि मुझे लगता है कि 3-4 मैचों में लगातार ऐसा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा के बिना आईपीएल की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है - आकाश चोपड़ा

डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

आपको बता दें कि रोज बाउल साथथैम्पट्न में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त शुरुआत के बावजूद 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। डेविड वॉर्नर ने भी 47 गेंद पर 58 रन बनाए लेकिन उनके और फिंच के आउट होने के बार पारी लड़खड़ा गई।

इस हार का जिम्मेदार काफी हद तक मार्कस स्टोइनिस को भी ठहराया जा रहा है। जब मार्कस स्टोइनिस बैटिंग के लिए आए तो ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंद पर सिर्फ 36 रन चाहिए थे। उन्होंने 18 गेंद पर नाबाद 23 रनों की पारी भी खेली इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें: नए विदेशी खिलाड़ी जो इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं

Quick Links