ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में जीतना उनका लक्ष्य है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा है कि भारत स्पिन फ्रेंडली पिचें तैयार कर सकता है।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज भारत के लिए भी काफी अहम होगी। अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो फिर इस सीरीज में हर-हाल में जीत हासिल करनी होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
भारत में ज्यादातर टर्निंग पिचें हमें मिलेंगी - डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच जीतने की इच्छा जताई है। इसके अलावा उन्होंने विकेटों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे लिए एक्स्ट्रा मोटिवेशन ये है कि मुझे भारत में जीतना है और इंग्लैंड में पूरी तरह से सीरीज जीतनी है। कोच और सेलेक्टर्स ने मुझे कहा है कि मैं इस टूर का हिस्सा रहूंगा। मुझे पता है कि किस तरह की एनर्जी मैं टीम में ला सकता हूं। हमें पता है कि भारत टर्निंग ट्रैक ही तैयार करेगा। हालांकि अलग-अलग वेन्यू पर अलग-अलग तरह की पिचें होंगी। नागपुर और दिल्ली ड्राई हैं और धर्मशाला की अगर बात करें तो हम वहां पर खेल चुके हैं और हम वो मैच जीत भी जाते लेकिन खुद की वजह से हार गए।