डेविड वॉर्नर (David Warner) पर कप्तानी के बैन का मुद्दा समय-समय पर सामने आता रहता है। हाल ही में खबरें आई थीं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नियमों में संशोधन किया है और अब वॉर्नर अपने बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पर लगे बैन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो कोई क्रिमिनल नहीं हैं जो उनको लेकर इतना कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोड ऑफ कंडक्ट नियमों में संशोधन करने का फैसला किया है। अक्टूबर में इसको लेकर एक मीटिंग हुई थी जिसमें कहा गया कि इस मीटिंग के दौरान जो भी फैसले लिए गए उसे लागू कर दिया गया है और अब डेविड वॉर्नर अपने बैन के खिलाफ अपील कर सकेंगे।
डेविड वॉर्नर ने नियम लागू करने में देरी पर जताई आपत्ति
वहीं डेविड वॉर्नर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं कोई अपराधी थोड़ी हूं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा,
मैं कोई क्रिमिनल नहीं हूं और अपील करने का अधिकार मुझे मिलना चाहिए। किसी के ऊपर लाइफटाइम बैन लगाना काफी सख्त फैसला है। मुझे यहां तक पहुंचने में काफी समय लगा और मेरे और मेरे परिवार के लिए ये काफी निराशाजनक रहा है। आपने 2018 में कोई फैसला किया और उसे चार दिन में लागू कर दिया लेकिन जब उसे सही करने की बात आती है तो फिर इतना समय लगा देते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मैं चुनाव प्रचार कर रहा हूं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट 2018 में साउथ अफ्रीका टूर के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था और बैनक्रोफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया था। डेविड वॉर्नर की भूमिका इस मामले में सबसे ज्यादा थी और इसी वजह से उनके ऊपर आजावीन कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था।