ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड वॉर्नर के मुताबिक उन्हें लगा कि ये उन टूर्नामेंट्स में से एक है जहां पर उनसे रन नहीं बन रहे हैं, क्योंकि कई बार आपको किस्मत का साथ मिलता है और कई बार नहीं मिलता है।
डेविड वॉर्नर की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की थी। वो पिछले साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो चार पारियों में 11 की औसत से केवल 44 रन ही बना पाए और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 25 रन रहा। शायद यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।
डेविड वॉर्नर ने खराब फॉर्म को लेकर किया खुलासा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने अपने फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मुकाबले में 86 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम की जीत में अपना योगदान दिया। वॉर्नर ने द एज से बातचीत में कहा,
मुझे पता है कि मैं गेंद को काफी अच्छी तरह से देख रहा हूं। मैं काफी अच्छी पोजिशन में हूं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में जिस तरह से मैं आउट हुआ था मैंने अपने आपसे कहा कि ये उन टूर्नामेंट्स में से एक है जो शायद मेरे लिए अच्छा ना रहे। मुझे नहीं पता लेकिन ये क्रिकेट का गेम है। या तो लक आपके साथ होता है या फिर नहीं होता है। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जबरदस्त जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 287 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 46.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।