सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने रविवार को एक अभ्यास मैच के दौरान 43 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली। हैदराबाद के लगभग सभी खिलाड़ी अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आए।यह आईपीएल डेविड वॉर्नर के लिए खास होने जा रहा है। उनके ऊपर लगा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध अब समाप्त होने वाला है। इससे पहले वह बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। वर्ल्ड कप से पहले यह वॉर्नर की फिटनेस और फॉर्म की कठिन परीक्षा होगी।हाल ही में डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद में स्वागत के लिए अपने प्रशंसको का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने यह आभार सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त किया था। साथ ही उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी और प्रशंसकों का पिछले 12 महीनों के दौरान समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया।Great to be back here in Hyderabad with @SunRisers I can’t thank the franchise and fans enough for your loyal support over the last 12months. Time to get back into it. #orangearmy… https://t.co/8x7dGhaMNU— David Warner (@davidwarner31) March 17, 2019इससे पहले वॉर्नर शनिवार को भारत आये और बिना वक्त गवाएं अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़े। रविवार को हैदराबाद की टीम A और टीम B के बीच अभ्यास मैच खेला गया। A टीम की ओर से खेलते हुए वॉर्नर ने 43 गेंदों में 65 रन बनाए और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 212-2 रन रहा। हालांकि टीम B ने यह मैच 18.1 ओवरों में ही जीत लिया था।सनराइजर्स की टीम ने उनकी बल्लेबाजी का वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें वॉर्नर शानदार कवर ड्राइव मारते हुए नजर आ रहे हैं। यह उनके चोट से वापसी करने के अच्छे संकेत हैं। इससे पहले वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान कोहनी की चोट से जूझते नजर आए थे।5️⃣0️⃣ for @davidwarner31. RT IF YOU LOVE THAT BLAZING COVER DRIVE. #OrangeArmy #RiserCamp pic.twitter.com/nDbSSyWwXi— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2019गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरूआत 24 मार्च से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ करेगा। पिछले सत्र में हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था और केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम उपविजेता रही थी।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।