ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं। डेविड वॉर्नर इंजरी की वजह से इस तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे और उनके आईपीएल के शुरुआत तक फिट होने की उम्मीद है।
डेविड वॉर्नर ने पहले टी20 मैच में हिस्सा लिया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। हालांकि दूसरे मुकाबले का वो हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ ने ओपन किया था। अब खबर आ रही है कि डेविड वॉर्नर इंजरी का शिकार हैं और तीसरे टी20 मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे।
आईपीएल में खेलेंगे डेविड वॉर्नर - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर बताया कि इस इंजरी की वजह से डेविड वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वो टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। बोर्ड ने अपने बयान में कहा,
डेविड वॉर्नर को रिकवरी के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा। हालांकि इससे उनके आगामी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
डेविड वॉर्नर को फिट होने के लिए 7-10 दिनों का वक्त लग सकता है। इसका मतलब ये है कि अब वॉर्नर दोबारा किसी द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की ये आखिरी द्विपक्षीय सीरीज थी। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप डेविड वॉर्नर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। वॉर्नर ने पहले ही कह रखा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप तक ही खेलेंगे।
आपको बता दें कि ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। कीवी टीम को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वो आखिरी टी20 में भी जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।