साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टैंपरिंग की घटना को चार साल बीत चुके हैं लेकिन उसको लेकर खबरें समय-समय पर आती रहती हैं। इसी कड़ी में डेविड वॉर्नर (David Warner) के मैनेजर ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बॉल टैंपरिंग की घटना में तीन से ज्यादा प्लेयर शामिल थे लेकिन डेविड वॉर्नर ने उन सबको बचा लिया और सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लिया। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एरिस्किन के मुताबिक उनके कहने पर ही वॉर्नर ने उन लोगों को बचाया था और इल्जाम अपने ऊपर ले लिया था।
दरअसल डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बॉल टैंपरिंग की वजह से कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ एक अपील की थी। हालांकि अब उन्होंने अपनी उस अपील को वापस ले लिया है। इसके बाद उनके मैनेजर जेम्स एरिस्किन ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया।
डेविड वॉर्नर के मैनेजर का चौंकाने वाला खुलासा
SEN 1170 से बातचीत के दौरान जेम्स ने कहा 'बॉल टैंपरिंग की घटना में तीन से ज्यादा लोग शामिल थे। वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बचाया और मेरी सलाह पर अपने साथी प्लेयर्स को भी बचाया, क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इस तरह की खबरें और सुनने को मिलें। सच्चाई जरूर सामने आएगी। दो सीनियर एग्जीक्यूटिव ड्रेसिंग रूम में थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के लिए टीम की आलोचना कर रहे थे। वॉर्नर ने कहा कि हमें रिवर्स-स्विंग की जरूरत है। बॉल तभी रिवर्स स्विंग हो सकती है जब बॉल को टैंपर किया जाए और उन लोगों ने ऐसा करने के लिए हामी भर दी।'
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट 2018 में साउथ अफ्रीका टूर के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था और बैनक्रोफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया था। डेविड वॉर्नर की भूमिका इस मामले में सबसे ज्यादा थी और इसी वजह से उनके ऊपर आजावीन कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था।