मुझे इसका कोई दुख नहीं है...डेविड वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Previews

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बॉल टैंपरिंग मुद्दे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस घटना का अब उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है। वॉर्नर के मुताबिक जब आपका करियर इतना लंबा होता है तो फिर इस तरह की चीजें होती रहती हैं और आपको उससे आगे बढ़ना होता है।

छह साल पहले दक्षिण अफ्रीका में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया था। डेविड वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग कांड का मास्टरमाइंड पाया गया था और इसी वजह से उनके ऊपर आजीवन कप्तानी करने पर बैन भी लगा दिया गया था। इसके अलावा एक साल के लिए उन्हें और स्टीव स्मिथ को क्रिकेट से भी बैन किया गया था।

मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है - डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

अगर मैं उस घटना की बात करूं तो मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। आपके करियर में इस तरह की कई सारी बाधाएं आएंगी, जिन्हें पार करना होता है। मैंने काफी आत्म-सम्मान के साथ इस चुनौती का सामना किया था। गेम को लेकर मेरे अंदर काफी जज्बा है और मैं उसी जज्बे के साथ खेलता हूं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मेरे लिए सबसे पहले है।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा और वो चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर शानदार तरीके से इस फॉर्मेट को अलविदा कहा जाए। जिस तरह की शुरुआत डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम को देते थे, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को उनकी कमी काफी खलेगी। वॉर्नर ने टेस्ट के अलावा वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications