ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा है कि उनकी लाइफ में अभी तक जो कुछ हुआ या उन्होंने जो कुछ भी किया उसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है। वॉर्नर के मुताबिक अब तक जो कुछ भी हुआ उसकी वजह से ही वो आज इस तरह के इंसान बनकर निकले हैं और इसी वजह से उन्हें बीती बातों का कोई दुख नहीं है।
डेविड वॉर्नर के ऊपर बॉल टैंपरिंग की वजह से बैन लगाया गया था। वॉर्नर 2018 में साउथ अफ्रीका टूर के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया गया था। डेविड वॉर्नर की भूमिका इस मामले में सबसे ज्यादा थी और इसी वजह से उनके ऊपर आजावीन कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था। वॉर्नर ने हाल ही में बॉल टैंपरिंग की वजह से कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ एक अपील की थी। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी उस अपील को वापस ले लिया। इसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं।
मुझे कोई पछतावा नहीं है - डेविड वॉर्नर
अब वॉर्नर का कहना है कि उनके जीवन में अभी तक जो कुछ भी हुआ उसका उन्हें कोई दुख नहीं है। हेराल्ड सन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है। आप अपना रास्ता खुद बनाते हैं। कोई भी परफेक्ट नहीं होता है और आपको किसी को भी जज नहीं करना चाहिए जब तक आप परफेक्ट ना हों। आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। जो कुछ भी हुआ अब वो मेरा बीता हुआ कल है। उसकी वजह से आज मैं ऐसा इंसान बन पाया। मेरे आस-पास का सर्कल काफी छोटा है और मैं इन्हीं लोगों पर केवल विश्वास करता हूं। मैं उनकी सलाह ही लेता हूं। अगर मैं वापस जाकर उसमें कोई बदलाव करूं तो फिर जैसा इंसान मैं हूं वैसा नहीं रह जाऊंगा। मुझे कोई भी दुख नहीं है और इस वक्त मैं जैसा भी हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं।