ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वो भारतीय गानों और डायलाग पर भी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने भारत से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही फैंस से एक सवाल भी पूछा है।
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने एक क्रिकेट मैदान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक काफी सुंदर क्रिकेट ग्राउंड नजर आ रहा है। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने फैंस से एक सवाल भी पूछा। उन्होंने फैंस से इस स्टेडियम को पहचानने के लिए कहा। उन्होंने लिखा,
इस जगह पर फिर से जाने के लिए उत्सुक हूं। क्या आप इस मैदान का नाम बता सकते हैं?
डेविड वॉर्नर के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की है। उनका कहना है कि वो इंतजार कर रहे हैं कि कब डेविड वॉर्नर भारत आएं और वो धर्मशाला में इस क्रिकेटर को एक्शन में देखें।
बता दें, फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की भारत का दौरा करने वाली है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से होना है। यह मैच धर्मशाला में ही खेला जाएगा। ऐसे में फैंस डेविड वॉर्नर को इस स्टेडियम में खेलते देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसे लेकर कमेंट्स में वॉर्नर ने भी लिखा है कि टेस्ट सीरीज देखने के लिए कौन-कौन आ रहा है।
गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक माना जाता है। धर्मशाला सबसे ज़्यादा हाईस्पीड पिचों वाला स्टेडियम है और धौलाधार की बर्फीली वादियों की गोद में बना यह स्टेडियम हर किसी का मन मोह लेता है। हर टीम इस मैदान पर आकर क्रिकेट खेलना चाहती है।