वेस्टइंडीज टीम मौजूदा समय पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहाँ दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने मेहमानों को 164 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 8 दिसंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, पहले टेस्ट मुकाबले में टीम के लिए जीत के हीरो मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ रहे थे। टीम की जीत में इन दोनों बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा था। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा। पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 48 रन बनाये थे। फैंस को उम्मीद थी कि वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे। हालाँकि, उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसका फैंस अपनी सोच मुताबिक मतलब निकाल रहे हैं।
वॉर्नर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में एक शेर का मुँह है और उस पर लिखा है,
कुत्तों को भौंकने दो, शेर अभी भी राजा है।
वॉर्नर को अब टीम की कप्तानी नहीं मिलनी चाहिए - क्लार्क
साल 2018 में डेविड वॉर्नर भी उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा गई टेस्ट सीरीज में बॉल टेम्परिंग के मामले में दोषी पाए गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ, कैमरून बैनक्रोफ्ट और वॉर्नर पर बैन भी लगा था। वहीँ वॉर्नर और स्मिथ पर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने को लेकर भी प्रतिबंध लगा था।
लेकिन इन दिनों वॉर्नर को फिर से कप्तानी सौंपने की चर्चा चल रही है। इसी विषय पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि वॉर्नर को टीम की जिम्मेदारी देने से अच्छा होगा कि हम युवा खिलाड़ियों को इसके लिए ज्यादा मौके दें।
उन्होंने कहा, वॉर्नर एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं और मैंने उन्हें आईपीएल में कप्तानी करते हुए देखा है। लेकिन 36 वर्ष की उम्र में अगर उनको फिर से टीम का कप्तान बनाया जायेगा तो मुझे आश्चर्य होगा।