डेविड वॉर्नर को दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खिलाना चाहिए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कही बड़ी बात

Nitesh
India v Australia - 1st Test: Day 3
India v Australia - 1st Test: Day 3

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डेविड वॉर्नर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से उन्हें भारत के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर देना चाहिए। जॉनसन के मुताबिक मैट रेनशॉ से ओपन कराना चाहिए और ट्रैविस हेड को टीम में लाना चाहिए।

डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा। वो पहली पारी में सिर्फ एक रन बना पाए और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं।

मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर पर उठाए सवाल

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखे अपने कॉलम में मिचेल जॉनसन ने कहा 'मैं डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करके मैट रेनशॉ से ओपन कराउंगा और ट्रैविस हेड को मिडिल ऑर्डर में जगह दूंगा। वॉर्नर का फॉर्म भी उपमहाद्वीप में अच्छा नहीं रहा है तो फिर उन्हें क्यों नहीं ड्रॉप किया जाता है।'

आपको बता दें कि जॉनसन ने भले ही वॉर्नर को ड्रॉप करने की बात कही है लेकिन पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने उन्हें एक और मौका देने की बात कही थी। मार्क टेलर के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी को ही बरकरार रखना चाहिए। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत में मार्क टेलर ने कहा 'डेविड वॉर्नर काफी लंबे समय से टीम में हैं और मुझे पता है कि उन्हें काफी मौके मिले। हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें अगले टेस्ट मैच में भी खिलाना चाहिए।'

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 91 रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now