डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट का बने हिस्सा

Neeraj
PSL में बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर (photo credit- PSL)
PSL में बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर (photo credit- PSL)

David Warner completes 13000 runs in T20: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करके इतिहास रच दिया है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी बने हैं। कराची किंग्स की ओर से पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए पेशावर जल्मी के खिलाफ मैच में उन्होंने 47 गेंदों में 60 रन की पारी खेली और इस ऐतिहासिक आंकड़े को छू लिया। वॉर्नर का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। अब तक 403 पारियों में उन्होंने 13,009* रन बना लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

Ad
Ad

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वॉर्नर अब छठे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में अब भी पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का कब्जा है जिन्होंने 455 पारियों में 14,562 रन बनाए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 490 पारियों में 13,610 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 515 पारियों में 13,571 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने 617 पारियों में 13,537 रन बनाए हैं। भारत के स्टार विराट कोहली 390 पारियों में 13,208 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

वॉर्नर ने कई टी20 लीग्स जैसे आईपीएल, बिग बैश लीग और अब PSL में भी खुद को साबित किया है। इस फॉर्मेट में वह अब तक आठ शतक और 109 अर्धशतक लगा चुके हैं वॉर्नर टी20 में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद कोहली ने 101 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 140 और औसत लगभग 37 का है। ये आंकड़े बताते हैं कि वॉर्नर का इस फॉर्मेट में करियर कितना शानदार रहा है। आईपीएल में लगातार लगभग हर सीजन खेलने वाले वॉर्नर को इस सीजन की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद वह पहली बार PSL खेलने पहुंचे हैं।

टी-20 क्रिकेट का बेताज बादशाह आज भी गेल हैं क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में नाबाद 175 रनों की उनकी पारी ही सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। गेल ने 1056 छक्के टी20 क्रिकेट में लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications