David Warner slams Air India: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है। वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा बताया है कि उन्हें ऐसी फ्लाइट में बैठा दिया गया था जिसमें कोई पायलट ही नहीं था। वॉर्नर ने अपना गुस्सा निकालते हुए एयर इंडिया को X पर किए अपने पोस्ट में टैग भी किया है। वॉर्नर और उनके साथ फ्लाइट में मौजूद अन्य लोगों को पायलट के आने का इंतजार घंटों तक करना पड़ा। यह साफ नहीं हो सका है कि वॉर्नर कहां की यात्रा कर रहे थे क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग का तो हिस्सा नहीं हैं।
वॉर्नर ने लिखा, हमने बिना पायलट वाली प्लेन बोर्ड की और फिर घंटों वहीं बैठकर इंतजार करते रहे। जब आपको पता है कि फ्लाइट के लिए कोई पायलट आपके पास नहीं है तो फिर यात्रियों को उसमें क्यों चढ़ाना?
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आठ सीजन खेल चुके वॉर्नर अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि नीलामी में उन्हें किसी भी टीम में नहीं खरीदा था। हालांकि वह दुनिया के कुछ अन्य टी-20 लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड के साथ ही पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में भी वॉर्नर खेलते हुए दिखाई देंगे। PSL में वॉर्नर का डेब्यू होगा क्योंकि इससे पहले वह इस लीग में कभी नहीं खेले हैं। इस बार PSL और IPL की आपस में टक्कर होगी क्योंकि दोनों टूर्नामेंट साथ ही चलेंगे। PSL में अधिकतर वो खिलाड़ी खेलते दिखेंगे जिन्हें IPL में किसी ने नहीं खरीदा था।
2024 टी-20 विश्व कप के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम मुकाबला खेला था। इससे पहले ही वह टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके थे। जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट को छोड़ा था। इससे पहले 2023 में अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत के साथ वॉर्नर ने चैंपियन के रूप में वनडे को अलविदा कहा था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद वॉर्नर की लोकप्रियता टी-20 लीग्स में पहले जैसी ही बनी है।