डेविड वॉर्नर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ा पीछे

Australia Pakistan Cricket
अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी फेयरवेल टेस्ट सीरीज को लगातार यादगार बनाते जा रहे हैं। वॉर्नर ने पर्थ टेस्ट में एक जबरदस्त शतक लगाकर अपनी टीम को 360 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ही बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की और अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

37 वर्षीय के वॉर्नर के अब 371 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18,515 रन हो गए हैं। वह केवल रिकी पोंटिंग से पीछे हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान 559 मैचों में 27,368 रन बनाए थे। वॉर्नर ने अपनी उपलब्धि के दौरान दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया। वॉ ने 493 मैचों में 18,496 रन बनाए थे।

मेलबर्न टेस्ट से पहले वॉर्नर के नाम 18477 रन दर्ज थे और उन्हें वॉ को पीछे छोड़ने के लिए 20 रनों की जरूरत थी। पारी की शुरुआत में 2 के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर स्लिप में उनका कैच छूट गया और इसके बाद वह 38 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। अपनी इसी पारी के कारण उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने की उपलब्धि भी दर्ज हो गई।

डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के बाद लाल गेंद के फॉर्मेट को छोड़ना चाहेंगे। हालाँकि, उन्होंने सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलने का अभी भी मन बना रखा है और उनका हालिया प्रदर्शन भी गजब का रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थी और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज के 2024 T20 वर्ल्ड कप और 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की भी संभावना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now