क्या डेविड वॉर्नर ने लिए 16000 से ज्यादा विकेट? ब्रॉडकास्टर्स से हुई बड़ी गलती  

Ankit
ब्रॉडकास्टर्स ने वॉर्नर के आंकड़ों को लेकर बड़ी गलती की
ब्रॉडकास्टर्स ने वॉर्नर के आंकड़ों को लेकर बड़ी गलती की

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपना दोहरा शतक (200) लगाया। उनकी इस पारी की पूर्व क्रिकेटर और खेल प्रशंसकों ने खूब तारीफें की। इस बीच सीरीज के ब्रॉडकास्टर्स ने बड़ी गलती कर दी, जिस पर सोशल मीडिया में मजेदार प्रतिक्रियाएं आई।

दरअसल, ब्रॉडकास्टर्स ने यह दिखा दिया कि वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16000 से ज्यादा विकेट ली हैं। उनकी गलती यह रही कि उन्होंने रनों की जगह पर विकेट लिखा दिखा दिया। लेकिन गलती आजकल कौन माफ करता है। इसके बाद तुरंत इस गलती को सोशल मीडिया में शेयर किया जाने लगा। इस पर तरह-तरह के मीम बनने लगे। लोग इस बात पर मजे लेते हुए वॉर्नर को दुनिया का सबसे महानतम गेंदबाज बताने लगे। कुछ यूजर्स उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताने लगे।

वहीं मैच में वॉर्नर की पारी की बात करें तो उन्होंने 255 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 200 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक रहा। अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले वॉर्नर विश्व के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने किया था, उन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में खेले गए चेन्नई टेस्ट के दौरान 218 रन बनाये थे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज की बड़ी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट खोकर 575 के स्कोर पर घोषित करके विशाल बढ़त हासिल की है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी महज 189 पर सिमट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट 6 विकेट से जीता था और सीरीज में आगे है। वहीं, इस टेस्ट में भी टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। यह टेस्ट जीतने पर ऑस्ट्रेलिया अजेय बढ़त बना लेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now