डेविड वॉर्नर ने एशेज सीरीज को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला, कहा इस बार ऐसा नहीं करुंगा

India v Australia - 1st ODI
डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एशेज सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार वो किसी भी तरह के बैंटर में नहीं पड़ेंगे और सिर्फ क्वालिटी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे। डेविड वॉर्नर के मुताबिक ऐसी चीजों के होने पर मीडिया में सिर्फ उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और इसी वजह से वो इस चक्कर में नहीं पड़ेंगे।

डेविड वॉर्नर जब पिछली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने के लिए गए थे तो उनके लिए वो दौरा काफी मुश्किलों भरा रहा था। वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को काफी ज्यादा परेशान किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को सात बार अपना शिकार बनाया था। उस सीरीज में वॉर्नर का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था और वो 9.5 की औसत से केवल 95 रन ही बना पाए थे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद वापसी की थी और इसी वजह से इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें इसको लेकर भी बू किया था। हालांकि वॉर्नर इस बार ऐसी किसी चीज में नहीं पड़ना चाहते हैं।

इस वक्त मैदान में कोई असली बैंटर नहीं होता है - डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने कहा है कि इस बार वो अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर लगाएंगे और बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देंगे। उन्होंने कहा,

इससे सिर्फ मीडिया को मसाला मिलता है। इसी वजह से मैं इस तरह की किसी भी चीज में इन्वॉल्व नहीं रहुंगा। मैं इसे सिर्फ उनके ऊपर ही छोड़ दूंगा। इस वक्त मैदान में कोई असली बैंटर नहीं होता है। हर कोई अच्छी क्रिकेट खेलना चाहता है और एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हैं। प्लेयर अब पहले से ज्यादा एक दूसरे से कनेक्टेड हैं और मुझे लगता है कि ये काफी अच्छी बात है।

Quick Links