डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर फैंस के सामने दिखाया अपना मजेदार अंदाज, देखें वीडियो 

Ankit
वॉर्नर ने शेयर किया मजेदार वीडियो
वॉर्नर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इंस्टाग्राम पर रील बनाते रहते हैं और फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है। वह बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर कई वीडियो पोस्ट कर चुके हैं, जिसमें वह कभी नाचते हुए तो कभी किसी डायलॉग को बोलते हुए दिखाई देते हैं। अब लम्बे समय के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म पर बनाई कोई अपनी वीडियो शेयर की है।

इस बार वॉर्नर ने 'सुल्तान' फिल्म के सलमान खान की जगह पर अपना चेहरा लगाते हुए वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह कुश्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अभी भी मेरे पसंदीदा में से एक'।

सलमान खान की जगह पर अपना चेहरा लगाकर वॉर्नर की यह वीडियो मजेदार हो गई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले वॉर्नर प्रसिद्ध तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' का भी ऐसा ही एडिट किया हुआ वीडियो पोस्ट कर चुके हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन की जगह पर उन्होंने अपना चेहरा लगाया हुआ था।

सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाले वॉर्नर की भारत में भी काफी लोकप्रियता है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में निरंतर खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें भारत में भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। वह फिलहाल लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज रविवार (28 अगस्त) से शुरू होने वाली है। इस सीरीज के तीनों मैच टाउन्सविले के टोनी आइलैंड स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। दिसंबर 2021 के बाद घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की यह पहली वनडे सीरीज होगी। डेविड वॉर्नर 14 सदस्यीय टीम के सदस्य हैं।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लैबुशे, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now