हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने यह माना कि जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी से अचानक हटाया गया तो इसका उन पर काफी प्रभाव पड़ा। 'द ब्रेट ली पॉडकास्ट' पर बोलते हुए, वार्नर ने बताया कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद उन्होंने इस पर कुछ बोलना जरूरी नहीं समझा क्योंकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्होंने इस दृष्टिकोण को इसलिए अपनाना उचित समझा क्योंकि वे आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर चुके थे।
उन्होंने कहा,
पिछले साल जब मुझे इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी से हटाया गया, तो मुझ पर इसका काफी प्रभाव पड़ा। मैंने सोचा कि मैं फिर से पुराना तरीका अपना सकता हूं, आप मेरे आंकड़े देख सकते हैं। मेरा मानना है कि मुझे उस पर टिप्पणी करने या उसके बाद कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं थी।
डेविड वॉर्नर को उनके खराब प्रदर्शन के चलते पहले लेग में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 चैंपियन एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 से पहले रिलीज भी कर दिया।
डेविड वॉर्नर ने भारतीय परिस्थितियों में खेलने को चुनौतीपूर्ण बताया
35 वर्षीय बल्लेबाज ने भारतीय परिस्थितियों में खेलने को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए इन परिस्थितियों में खेलना काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा यहां पर 2 महीने गर्मी में 14 मैच खेलने होते हैं। लेकिन इन परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए मैं सॉना बाथ और ट्रेडमिल करता था।
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
जब आप भारतीय परिस्थितियों में टी20 क्रिकेट खेलते हैं, तो आपका शरीर थकने लगता है और पैर भारी हो जाते हैं। आप पिछले साल मैक्सवेल का आईपीएल देखिए, वह तीन ओवरों बाद थकने लगा था। यदि आप ट्रेनिंग के साथ 60-70 दिनों के अंतराल में 14 मैच खेल रहे हैं, तो इन सबके बीच में आप उसके लिए शारीरिक रूप से तैयारी नहीं कर सकते।
वॉर्नर ने आगे कहा,
जब मैं पहली बार आईपीएल के लिए आया था तो मेरे पास तैयारी के लिए सात दिन थे। मैं 10 मिनट के लिए सॉना में होता और फिर ट्रेडमिल पर एक किलोमीटर दौड़ता और फिर उसी प्रक्रिया को दोहराता। यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं इन परिस्थितियों के लिए तैयारी कर सकता था और मैं जब भी मैं आईपीएल के लिए गया हूं, मैंने काफी अच्छा किया है।
डेविड वॉर्नर का आईपीएल 2022 ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए है। टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद उन पर कई टीमें दांव लगाना चाहेंगी। अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि वे किस टीम द्वारा और कितनी कीमत पर खरीदे जाते हैं।