IND vs AUS: परिवार संग हुमायूँ का मकबरा देखने पहुंचे डेविड वॉर्नर, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Neeraj
परिवार संग हुमायूं का मकबरा देखने पहुंचे डेविड वॉर्नर
परिवार संग हुमायूँ का मकबरा देखने पहुंचे डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत (IND vs AUS) के दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही और भारत ने पहले दो मैचों को जीत लिया है। इस तरह टीम इंडिया (Indian Cricket Team) सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर चुकी है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने परिवार के साथ दिल्ली में ऐतिहासिक जगह घूमने के लिए निकले। उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया के जरिये शेयर की हैं जो कि वायरल हो रही हैं।

साझा की गई तस्वीरों में देखने पर पता चल रहा है कि वॉर्नर अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर और तीनों बेटियों के साथ हुमायूँ का मकबरा देखने के लिए गए हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

परिवार के साथ डे आउट। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मैं कहाँ हूँ ??

वॉर्नर की इस पोस्ट पर उनके भारतीय फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, कोई अन्य खिलाड़ी भारत आने का इतना आनंद नहीं लेता जितना वॉर्नर लेते हैं। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले दो मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। नागपुर टेस्ट में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज दोनों पारियों में सिर्फ 11 रन बना पाया था, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 15 रन बनाये थे। इस दौरान वॉर्नर को मोहम्मद सिराज की गेंद से कोहनी में चोट आई थी और फिर कन्कशन की वजह से बीच मुकाबले में ही बाहर हो गए थे।

तीसरे टेस्ट में ट्रैविस हेड कर सकते हैं ओपनिंग - एंड्रू मैकडोनाल्ड

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर खेलेंगे या नहीं, इस बात का फैसला मेडिकल टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की थी और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने साफ़ कर दिया है कि अगर वॉर्नर तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहते, तो उनकी जगह हेड ओपनिंग करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now