डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो भारत के खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ही संन्यास लेने वाले थे। वॉर्नर के मुताबिक अगर एशेज सीरीज के दूसरे मैच में उनके बल्ले से रन ना आए होते तो फिर उसी वक्त वो संन्यास का ऐलान कर देते।
डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा और वो चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर शानदार तरीके से इस फॉर्मेट को अलविदा कहा जाए। जिस तरह की शुरुआत डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम को देते थे, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को उनकी कमी काफी खलेगी।
डेविड वॉर्नर ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा
वहीं डेविड वॉर्नर ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो एशेज सीरीज के दौरान ही संन्यास लेने वाले थे और WTC फाइनल में नहीं खेलने वाले थे। उन्होंने कहा,
मैंने इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले साफ-साफ कह दिया था। दरअसल मेरे और मेरे फॉर्म के बारे में काफी बात हो रही थी और मैंने कहा कि सिडनी में संन्यास लेना मेरे लिए बेस्ट रहेगा। हालांकि अगर एशेज के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेरे बल्ले से रन ना आए होते तो फिर मैं तभी संन्यास ले लेता। उस्मान ख्वाजा के साथ मेरी अच्छी पार्टनरशिप हुई थी। इसके बाद मैंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं। हमने वो सीरीज जीती थी लेकिन अब सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर और 3-0 से सीरीज जीतना काफी शानदार रहेगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि सिडनी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को शानदार विदाई दी जाएगी। डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के अलावा वनडे से भी संन्यास ले लिया है।