डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर उनके मैनेजर ने दिया बड़ा अपडेट

Australia v South Africa - First Test: Day 2
Australia v South Africa - First Test: Day 2

डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं लेकिन उनके मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वॉर्नर अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे और ये टीम मैनेजमेंट के ऊपर डिपेंड करता है कि वो वॉर्नर को लेकर क्या फैसला लेते हैं।

दरअसल पिछले कुछ समय से डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप रहे थे। हालांकि उनके मैनेजर का मानना है कि अगर वॉर्नर बॉक्सिंड-डे टेस्ट मैच और सिडनी में भी फेल हो जाते हैं तब चयनकर्ता तय करेंगे कि वॉर्नर का भविष्य टेस्ट क्रिकेट में क्या होगा।

डेविड वॉर्नर अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लेंगे - मैनेजर

जेम्स एर्स्किन के मुताबिक अगर वॉर्नर सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी फेल हो जाते हैं तब उनके ऊपर सवाल उठेंगे। उन्होंने कहा,

डेविड वॉर्नर अभी भी 2023 में भारत और इंग्लैंड का दौरा करना चाहते हैं। हालांकि वो बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान अपना 100वां मैच खेलने उतरेंगे और वहां पर उनके बल्ले से रनों की उम्मीद होगी। अगर वो वहां पर भी फेल हो जाते हैं तो फिर चयनकर्ता दूसरे विकल्पों के ऊपर विचार कर सकते हैं। हालांकि टीम से उनके बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा तभी रहेगी जब वो सिडनी में होने वाले मुकाबले में भी फेल हो जाएंगे। अभी ये उनका आखिरी टेस्ट मैच नहीं होगा। वो अपने करियर को किस तरह से समाप्त करना चाहते हैं ये पूरी तरह से उनके ऊपर डिपेंड करता है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी दो मैच और खेलने हैं और वॉर्नर जरूर उसमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now