CWC 2023: 'उम्‍मीद है कि मैंने आपको गलत साबित किया रॉब', प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद डेविड विली ने दिया बड़ा बयान 

APTOPIX India Cricket WCup
डेविड विली अपने आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच बने

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) अपने आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी में 5 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से 15 रन बनाए। इसके बाद उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद डेविड विली ने कहा, 'टीम के मुताबिक टूर्नामेंट हमारे लिए अच्‍छा नहीं गया, जो कि निराशाजनक है। मेरे लिए अपने आखिरी मैच में 100 विकेट पूरे करना अच्‍छा रहा। आपको ड्रेसिंग रूम में देखना चाहिए कि हमारे पास काफी अच्‍छी प्रतिभाएं हैं। इसमें कोई शक नहीं। हम यहां अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जो कि निराशाजनक रहा।'

विली ने आगे कहा, 'हो सकता है कि लोगों ने मेरे संन्यास के समय पर आपत्ति जताई हो, लेकिन कई खिलाड़ियों को अपनी शर्तों पर संन्यास लेने का मौका मिलता है। रॉब की ने मुझे कहा था कि उम्‍मीद है कि आप मुझे गलत साबित करें और मुझे उम्‍मीद है कि मैंने ऐसा करके दिखाया। जब भी मैंने इंग्लिश टीम की जर्सी पहनी है, तो उस पर गर्व हुआ है।'

बाएं हाथ के गेंदबाज ने साथ ही कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया में पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप विशेष था। मैं टूर्नामेंट में खेला नहीं था, लेकिन वो पल काफी विशेष था।' याद दिला दें कि इंग्‍लैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब अपने नाम किया था।

पता हो कि डेविड विली के लिए उनका आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच बेहद खास रहा। उन्‍होंने एक नायाब उपलब्धि हासिल की। डेविड विली इंग्‍लैंड के पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बने, जिन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लिए।

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्‍लैंड ने अपना आखिरी मैच 93 रन से जीता और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्‍वालीफाई किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now