ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मैच में डेविड मलान (Dawid Malan) ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम के लिए शतक काम नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। मलान ने अपने प्रदर्शन को लेकर बयान देने के अलावा टीम की पराजय का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि रनों के मामले में हम थोड़े पीछे रह गए थे।
डेविड मलान ने कहा कि यह एक शानदार विकेट था। छोटी बाउंड्री लाइन मदद करती है। पिछले कुछ वर्षों में आपने जो भी मेहनत की है, उन दो (वर्ल्ड कप) मैचों को मिस करना मुश्किल है, लेकिन यहां वापस आना और उस शतक के साथ अपनी फिटनेस साबित करना रोमांचक था। दूसरी पारी में पिच बेहतर हुई, उन्होंने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की। शायद हमने लगभग 30 रन कम बनाए थे।
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि 50 ओवर का क्रिकेट मेरा सबसे मजबूत फॉर्मेट है, लेकिन इस टीम में आना काफी मुश्किल है। उम्मीद है कि अगर मैं इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो अपनी पहचान बना सकता हूं। (गेंदबाजी पर) मैं पहले ही आने वाला था लेकिन शॉर्ट बाउंड्री के साथ एलेक्स कैरी के खिलाफ नहीं आया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेविड मलान ने 134 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही कारण रहा कि इंग्लैंड की टीम 300 का स्कोर हासिल करने में नाकाम रही।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इस तरह टी20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। आने वाले दिनों में दो मुकाबले और खेले जाने हैं।